चंडीगढ़
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंगलवार को चंडीगढ़ में ‘हरियाणा स्टेट एनवायरमेंट प्लान 2025’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह योजना प्रदेश को प्रदूषण से मुक्त करने की दिशा में सरकार का पहला बड़ा कदम है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि हरियाणा को स्वच्छ, हरा-भरा और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सभी को मिलकर आगे आना होगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए उद्योगों से निकलने वाले खतरनाक कचरे के निपटान हेतु फरीदाबाद में विशेष प्रबंधन स्थल तैयार किया गया है। इसके अलावा ध्वनि प्रदूषण पर भी ठोस कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि आमजन को राहत मिल सके। उन्होंने कहा कि कचरे से भरी नदियों और तालाबों को लेकर भी सरकार गंभीर है और इस दिशा में बड़े पैमाने पर सफाई और पुनर्जीवन कार्य चलाए जा रहे हैं।
परिवहन से प्रदूषण घटाने का संकल्प
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक परिवहन को भी हरा-भरा बनाने की पहल की है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि जल्द ही प्रदेश में 105 नई इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। साथ ही सीएनजी और पीएनजी जैसे स्वच्छ ईंधन के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि वाहन प्रदूषण को कम किया जा सके।
किसानों को पराली न जलाने का संदेश
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किसानों से अपील की कि वे पराली जलाने की आदत छोड़ें। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को नए विकल्प और प्रोत्साहन देकर इस दिशा में लगातार प्रयास कर रही है। पराली जलाने से प्रदूषण बढ़ता है और इसका सीधा असर जनता के स्वास्थ्य पर पड़ता है।
जल संरक्षण और अमृत सरोवर योजना
प्रदेश सरकार ने जल प्रदूषण को रोकने के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं। सीएम ने बताया कि हरियाणा में 2200 तालाब ‘अमृत सरोवर योजना’ के तहत बनाए गए हैं। ये न केवल जल संरक्षण में मदद करेंगे बल्कि ग्रामीण इलाकों में प्राकृतिक संतुलन भी बहाल करेंगे।
प्लास्टिक मुक्त हरियाणा का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदूषण पर काबू पाने के लिए प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करना होगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि सिंगल-यूज़ प्लास्टिक छोड़कर पर्यावरण-हितैषी विकल्प अपनाएं। उन्होंने जनता से अपील की कि अधिक से अधिक पौधे लगाकर हरियाणा को हरा-भरा बनाने में योगदान दें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विभागों को मिशन मोड में काम करना होगा, ताकि ‘स्टेट एनवायरमेंट प्लान 2025’ का लाभ हरियाणा के हर नागरिक तक पहुंच सके।