इंदौर
इंदौर में शुक्रवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान की इमर्जेंसी लेडिंग कराई गई। दिल्ली पहुंचे विमान का हवा में ही एक इंजन बंद हो गया था जिसके बाद विमान को आपात स्थिति में उतारा गया। विमान में 161 लोग सवार थे।
एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान (AXB 1028) को लेकर इंदौर एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया जब पायलट ने एटीसी को विमान का एक इंजन बंद हो जाने की जानकारी दी। सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और सीआईएसएफ की टीम ने मोर्चा संभाल लिया। गनीमत रही कि विमान को एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया गया।
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक सुबह दिल्ली से इंदौर आई एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान के इंजन में तकनीकी खराबी के चलते इंदौर एयरपोर्ट पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी।
एटीसी कंट्रोल से सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस की टीमें तैनात कर दी गई थी। विमान को सुबह 09.54 बजे सुरक्षित उतरा गया। यात्रियों को कोई नुकसान नहीं हुआ। विमान फिलहाल रनवे-02 पर खड़ा है और तकनीकी टीम खराबी की जांच कर रही है।