शिमला
हिमाचल प्रदेश में आज भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी है. मौसम विभाग ने प्रदेश में आज भारी से बहुत भारी बारिश होने पूर्वानुमान लगाया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक प्रदेश में 3 सितंबर तक भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं, 2 सितंबर तक रेड अलर्ट है. जबकि 3 सितंबर को प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा आज भारी बारिश के अलर्ट के चलते 9 जिलों में स्कूल बंद हैं.
इन जिलों में रेड अलर्ट जारी
हिमाचल के 6 जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश होने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. जबकि चंबा, कुल्लू, शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति में ऑरेंज अलर्ट है. वहीं, सोलन में बारिश का येलो अलर्ट जारी है. वहीं, 2 सितंबर को मौसम विभाग ने चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट किया है. जबकि ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, सिरमौर, किन्नौर, लाहौल-स्पीति में भारी बारिश का ऑरेंज है. वहीं, सोलन में येलो अलर्ट जारी है.
9 जिलों में स्कूल बंद
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के अलर्ट के बीच 9 जिलों में सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. ये आदेश जिला प्रशासन द्वारा छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जारी किए गए हैं. आज सिरमौर, बिलासपुर, कांगड़ा, शिमला, सोलन, हमीरपुर, मंडी, ऊना और कुल्लू जिले में स्कूल-कॉलेज समेत सभी निजी और सरकारी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. ये फैसला भारी बारिश के दौरान लैंडस्लाइड और बाढ़ जैसी घटनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.
शिमला में घर पर लैंडस्लाइड
शिमला के जुन्गा में सोमवार को बुरी खबर आई और यहां पर भूस्खलन के चलते मकान जमीदोंज हो गया औऱ बाप-बेटी समेत पालतू मवेशियों की मौत हो गई. मृतक की पहचान वीरेंद्र कुमार (35) निवासी डूब्लू और उनकी 10 साल की बेटी के तौर पर हुई है. पत्नी के घर से बाहर होने की वजह से वह बच गई. वहीं, शिमला के कोटखाई में भूस्खलन से एक घर ढहने के बाद वृद्ध महिला कलावती की मलबे में दबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि रोहडू के दयार मोली गांव में रात में भूस्खलन से कई घरों को खतरा पैदा होने के बाद 4 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया.
मणिमहेश गए में श्रद्धालु भरमौर में फंसे
चंबा जिले में बीते सप्ताह हुई भारी बारिश के चलते अब भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भरमौर में फंसे हैं. यहां पर मणिमहेश यात्रा में गए लोग चंबा भरमौर नेशनल हाईवे बंद होने से फंस गए हैं. उप-मुख्यमंत्री और जलशक्ति मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताय़ा कि चंबा जिले में जल शक्ति विभाग को इस आपदा में लगभग 100 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और ज़िले की कुल 487 जल आपूर्ति योजनाएं प्रभावित हुई हैं, जिनमें से 394 योजनाओं को आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है. शेष योजनाओं को शीघ्र बहाल करने के लिए तत्परता से कार्य किया जा रहा है. विशेषकर चंबा और भरमौर क्षेत्र में स्थानीय स्रोतों से अस्थायी जल आपूर्ति व्यवस्था की जा रही है. विभागीय अनुमान के अनुसार इन योजनाओं को पूरी तरह बहाल करने में चार से पांच दिन और लग सकते हैं. मणिमहेश यात्रा के दौरान ड्यूटी पर तैनात किए गए सभी 41 कर्मचारी सुरक्षित हैं.
अब तक कितने लोगों को निकाला
मणिमहेश में बड़ी संख्या में श्रद्धालु फंसे थे. अब तक करीब 15 हजार श्रद्धालु वहां से निकल गए हैं. भरमौर से चंबा के लिए पैदल ये श्रद्धालु पहुंचे हैं और फिर एचआरटीसी की बसों के जरिये पठानकोट भेजा गया है. अब भी कुछ श्रद्धालु भरमौर में फंसे हुए हैं. फिलहाल, चम्बा से भरमौर के बीच धारवाला तक सड़क खुल गई और आगे की बहाली की कोशिश जारी है.
12 घंटे में कहां कहां बारिश हुई
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न इलाकों में बीते 24 घंटों के दौरान भारी बारिश दर्ज की गई. सबसे अधिक बारिश बिलासपुर के नंगल डैम एवं आरएल बीबीएमबी क्षेत्र में 220 एमएम दर्ज की गई. इसके अलावा रायपुर मैदान में 215, नैना देवी में 192, सोलन में 187 और नाहन में 177.8 एमएम वर्षा हुई. वहीं सिरमौर के जैतों बैराज में 170 एमएम, कसौली में 135, ददाहू में 134, मलरौं में 132 और रोहड़ू में 130 बारिश रेकॉर्ड की गई. धर्मपुर में 124.6 एमएम, ऊना 117.4, शिमला 115.8, पांवटा साहिब 109.6, कंडाघाट 108.2 और जुब्बड़हट्टी 108.0 और अन्य क्षेत्रों में बरठीं 102, ब्रह्मणी 94.6, कुफरी 89.6, करसोग 81.2, बिलासपुर 80.8, नारकंडा 75, अघाड़ 72.4, काहू 69, कोटखाई एवं शिलारू 68.4, बग्गी 62.6 और नेरी 61 एमएम वर्षा दर्ज की गई.
कुल्लू में 2 दिन तक शिक्षण संस्थान बंद
डीसी कुल्लू एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष तोरुल एस रवीश ने बताया, "भारी बारिश को देखते हुए और मौसम विभाग की चेतावनी के मध्यनजर जिले के विभिन्न उपमंडलों में शिक्षण संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं. भारत मौसम विज्ञान विभाग, शिमला ने कुल्लू में 1 सितंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट और 2 सितंबर के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है."
ये संस्थान नहीं होंगे बंद
वहीं, मंडी में आईआईटी व स्वास्थ्य संस्थानों को छोड़कर सभी शिक्षण संस्थान आज बंद रहेंगे. मौसम विभाग ने मंडी में 1 और दो सितंबर को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं, बिलासपुर जिले में रेजिडेंट कॉलेज और स्वास्थ्य संबंधी मेडिकल संस्थानों को छोड़कर सभी सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. बिलासपुर के लिए मौसम विभाग ने 1 सितंबर को रेड अलर्ट और 2 सितंबर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.