इंदौर- दिनांक 03 अगस्त 2025- शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु तथा आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए , पुलिस कमिश्नर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में , एडिशनल कमिश्नर (का./व्य.) श्री अमित सिंह व एडिशनल कमिश्नर (क्राइम) इंदौर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में इंदौर शहर के चारों जोन व यातायात के डीसीपी के नेतृत्व में, दिनांक 02-03 अगस्त की दरमियानी रात से सुबह तक नगरीय इंदौर के संबंधित क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ पुलिस फोर्स ने सभी थाना क्षेत्रों में गुंडे बदमाशों असामाजिक तत्व पर निगरानी एवं धरपकड़ के लिए सरप्राइज चैकिंग व कॉम्बिंग गश्त की गई।
इस दौरान इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों व असामाजिक तत्वों की निगरानी करते हुए *लगभग कुल 1101 बदमाशो को चेक करते हुए, उनमे से 533 पर उचित वैधानिक कार्यवाही की गई हैं….*
👉 *जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकरणों में वांछित कुल 277 से ज्यादा वारंटों को कराया गया तामील, जिसमें लंबे समय से फरार– 63-स्थाई, 81-गिरफ्तारी और 133-जमानती वारंट के साथ ही 142 समंस भी किए तामील ।*
इस दौरान अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए
👉 *शराब पीकर वाहन चलाने वाले लापरवाह वाहन चालकों पर कड़ा प्रहार करते हुए, 140 वाहन चालकों के विरुद्ध 185 मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही की गई।* और ये कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी ताकि शराब पीकर वाहन चलाते हुए लोगों की जान जोखिम में डालने वाले ऐसे लापरवाह वाहन चालकों की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाया जा सके।
*वही यातायात नियमों का उल्लंघन कर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने वाले 04 लोगों के विरुद्ध की गई मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही।*
👉 *अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध 15 प्रकरण तथा अवैध मादक पदार्थ का सेवन करने वाले के विरुद्ध 01 प्रकरण पंजीबद्ध कर बदमाशों/असामाजिक तत्वों पर की वैधानिक कार्यवाही।*
👉 *आदतन बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए- 170 BNSS में-15 व 129 BNSS में-15, 126B/135(3) BNSS में-61, व 141-1ख में-05 इस प्रकार कुल 96 बदमाशो/असामाजिक तत्वों पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही/समंस तामिल।*
👉 इस दौरान *क्षेत्र के अपराधिक प्रवृत्ति के 209-गुंडे/बदमाशों, 49-नकबजनों, 25-लुटेरों, 65-चाकूबाजों, 60-हिस्ट्री शीटर व 121-निगरानीशुदा बदमाश और 33 जिलाबदर व रासुका के बदमाशों तथा महिला संबंधी अपराधों के-04 एवं वाहनों में आगजनी व तोडफ़ोड़ में संलिप्त-02 अपराधियों सहित करीब कुल 568 से ज्यादा बदमाशों को चेक कर की कार्यवाही और आगे कोई अपराध ना करने की दी हिदायत ।*
इस दौरान कई फरार अपराधी भी पुलिस की गिरफ्त में आये है, जिनके विरुद्ध वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है।
👉 *इस दौरान चेक किये/पकड़े गए बदमाशों को अपराध ना करने की हिदायत देते हुए उनसे डोजियर भी भरवाए गए हैं।*
इंदौर पुलिस द्वारा गुंडे/बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।