इंदौर पुलिस कमिश्नरेट में आम नागरिकों के लिए बेहतर पुलिसिंग को ध्यान मे रखते हुए, इसके लिए अच्छे कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस कमिश्नर इंदौर के निर्देशन मे साप्ताहिक कार्यक्रम किया जा रहा है, जिसके तहत ऐसे अधिकारी/ कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जा रहा है, जिन्होंने पुलिसिंग के अपने कर्तव्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया हो।
साप्ताहिक पुरस्कार कार्यक्रम के अंतगर्त आज दिनांक 29.07.25 को पलासिया स्थित कार्यालय में पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था व प्रबंधन में उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले निम्न 08 पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरुस्कार से सम्मानित कर बधाई दी और उन्हें आगे भी ऐसे ही बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर अन्य पुलिस अधिकारियों ने भी पुरुस्कृत पुलिसकर्मियों के कार्य की सराहना कर उनका हौसला बढ़ाया।
पुरुस्कृत पुलिसकर्मी-
1. सहायक पुलिस आयुक्त यातायात ज़ोन-03 इंदौर- श्री हिन्दू सिंह मुवेल
2. प्रआर 1697 जितेंद्र यादव
3. आरक्षक 3682 सुमंत सिंह
4. आरक्षक 3854 रंजीत निनामा
5. आरक्षक 4452 रविशंकर
6. आरक्षक 4308 के. पी. बघेल
7. महिला आरक्षक 4553 सोनाली सोनी
8. महिला आरक्षक 4436 शारदा गोखले -सभी पदस्थ यातायात प्रबंधन पुलिस इंदौर ।
उपरोक्त पुलिस कर्मियों द्वारा शहर में विभिन्न चौराहों पर बेहतर यातायात प्रबंधन व व्यवस्था में सराहनीय कार्य किया गया है।
विदित हो कि विगत दिनों शहर में हुई भारी बारिश के दौरान भी यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु एसीपी श्री हिंदू सिंह मुवेल एवं आरक्षक श्री सुमन्त सिंह द्वारा तेज बारिश में भी पूरी लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया गया था, जिसे आमजनसहित वरिष्ठ अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा भी सराहा गया तथा ड्यूटी के प्रति इनके समर्पण की भी प्रशंसा की गई।