पटना
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव छह साल के लिए पार्टी (राजद) और परिवार से निष्कासित चल रहे हैंं। पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद के बाद से तेज प्रताप यादव लगातार चर्चा में बने हुए हैं। कभी वो अपने माता-पिता के लिए एक्स पर भावुक संदेश लिखते हैं तो कभी अपने आवास पर जनता दरबार की तस्वीरें शेयर करते हैं। कई लोगों की इसमें दिलचस्पी है कि पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद अब तेज प्रताप यादव का आखिर अपने परिवार से संबंध कैसा है। मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप यादव ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ अपने संबंध को लेकर खुलकर बातचीत की है। तेज प्रताप यादव ने बताया है कि उनकी मां राबड़ी देवी उन्हें आम भेजती हैं। हसनपुर से विधायक तेज प्रताप यादव ने यह भी बताया कि अब लालू प्रसाद यादव से उनकी बातचीत नहीं होती है।
पिता का फैसला सिर आंखों पर – तेज प्रताप
इस साक्षात्कार में तेज प्रताप यादव ने लालू प्रसाद यादव द्वारा उन्हें परिवार और पार्टी से निकाले जाने के फैसले पर कहा कि वो हमारे पिता हैं और उनका जो भी आदेश होगा वो सिर आंखों पर होगा। वो जो भी करेंगे हमारे लिए अच्छा ही करेंगे। कोई पिता अपने पुत्र का कभी बुरा नहीं चाहते। हमारे साथ जिस तरीके का जो भी व्यवहार हुआ उसपर हम फोकस नहीं करना चाहते हैं। तेज प्रताप यादव ने बताया कि जब पिता ने उन्हें बाहर करने का इतना बड़ा फैसला लिया था तब उनकी अपने पिता से बात हुई थी लेकिन वो घर-द्वार को लेकर बातचीत हुई थी। तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि अब लालू प्रसाद यादव से उनकी बातचीत नहीं होती है।
पिता से बात नहीं होती है- तेज प्रताप
तेज प्रताप यादव ने कहा कि जब से पार्टी से निकाले गए हैं तब से एक-दो बार शुरू में ही पिता से बात हुई है लेकिन अब बातचीत नहीं होती है। जब तेज प्रताप यादव से पूछा गया कि क्या उन्हें मन नहीं करता अपने पिता से बातचीत करने का? तब इसपर उन्होंने कहा कि मन किसको नहीं करता है, लेकिन अब हम यहीं रहते हैं, अपने इसी आवास में। तेज प्रताप ने कहा कि जब मैं कुछ बन जाऊंगा तब वहां जाऊंगा।
मां को चिंता लगी रहती है- तेज प्रताप यादव
इसके बाद अपनी मां राबड़ी देवी को लेकर तेज प्रताप ने कहा कि माता से उनकी बातचीत होती रहती है। मां से घरेलू बातचीत होती रहती है। तेज प्रताप ने बताया कि उनकी मां को खाने-पीने की चिंता लगी रहती है, उनका एक अलग ही प्रेम होता है। मां कभी आम भिजवा देती हैं। कभी कुछ भिजवा देती हैं। हालांकि, हाथ से बना खाना नहीं भिजवाई हैं।
तेजस्वी यादव पर क्या बोले तेज प्रताप…
तेज प्रताप यादव से जब पूछा गया कि आपकी लड़ाई तेजस्वी यादव से है संजय यादव से? इसपर तेज प्रताप ने कहा कि जो हमसे लड़ेगा हमारी लड़ाई उससे हो जाएगी। तेजस्वी यादव से हम क्यों लड़ाई करेंगे, वो हमारे छोटे भाई हैं। उनसे क्यों लड़ाई होगी। हम इतने लोभी नहीं हैं कि हमको कुर्सी चाहिए। हम बड़े बेटे हैं वो अलग बात है। राम जी को भी वनवास मिला था। यह समझिए कि हम भी वनवास में हैं।