खगड़िया
खगड़िया में बीते सोमवार देर रात शादी करने जा रहे एक दूल्हे राजा की गाड़ी पुल से नदी में गिर गई। इस घटना में पांच लोगों की जान बाल-बाल बची गई। इन्हें बाराती और स्थानीय लोगों ने नदी से निकाला। दूल्हे की पहचान गोगरी प्रखंड के इटहरी पंचायत निवासी नीतीश कुमार के रुप में की गई है। जो मधुबनी जिले में दरोगा के पद पर तैनात हैं। लोगों ने बताया कि सोमवार देर रात 40 वाहनों का काफिला खगड़िया जिले के संसारपुर बारात जा रहा था। इसी दौरान भूरिया पुलिया के पास दूल्हे का वाहन अनियंत्रित हो गया। जो गंगा की उपधारा में गिर गया।
लोगों ने बताया कि वाहन में दूल्हा के आलावा उनके चार अन्य रिश्तेदार भी थे। इनमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है। हालांकि, घटना के बाद लोगों ने किसी तरह दूल्हे राजा को शादी के मंडप तक पहुंचाया, जहां शादी की रस्म अदा की जा सकी।
विधायक ने सोमवार को सीएम के समक्ष उठाया था मुद्दा
गौरतलब है कि परबत्ता के जदयू विधायक डॉ. संजीव कुमार ने सोमवार को सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की है। जहां उन्होंने परबत्ता विधानसभा के विभिन्न मुद्दों से उनको अवगत कराया है। वहीं उनके द्वारा इस मुलाकात में भूरिया पुल और बांध के मरम्मत को लेकर भी सीएम का ध्यान आकृष्ट कराया गया है।
बारिश के दिनों में लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल
ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दिनों में उक्त रास्ते पर पैदल चलना भी दुस्वार हो जाता है। बताया गया कि आए दिन उक्त रास्ते में वाहन दुर्घटना का शिकार हो रहा है। जबकि स्थानीय लोग कई बार इसको लेकर जिला प्रशासन एवं प्रतिनिधियों से बात कर चुके हैं। लेकिन आजतक किसी ने इसओर ध्यान नहीं दिया।