▪️ स्कूल/कॉलेज व कोचिंग क्लासेस में लगी, नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता की पाठशाला
▪️ स्टूडेंटस ने नशामुक्ति की शपथ लेते हुए, लिया हमेशा नशा न करने का संकल्प
▪️ बच्चों को विडियों फिल्म दिखा व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित कर, किया नशे के दुष्प्रभावों के प्रति भी जागरूक
इंदौर – नशे की बढती प्रवृत्ति व इसके दुष्प्रभावों के प्रति जनचेतना लाने के उद्देश्य से मध्यप्रदेश के पुलिस द्वारा प्रदेशव्यापी अभियान “नशे से दूरी है ज़रूरी” चलाया जा रहा है । इंदौर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में उक्त अभियान के तहत आमजन को नशी के दुष्परिणामों के प्रति सचेत कर, नशी से दूर रहने हेतु प्रेरित करने के लिये विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।इसी कड़ी में आज दिनांक 16 जुलाई 2025 को नगरीय इंदौर के विभिन्न ज़ोन में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसके तहत-
【•】 पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत में एसीपी परदेशीपुरा श्रीमती हिमानी मिश्रा व थाना स्टाफ द्वारा बर्फानी एकेडमी उच्चतर माध्यमिक विघालय बर्फानी धाम इंदौर में कार्यशाला लगाकर, करीब 250 बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और उन्हें नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई। साथ ही उक्त जागरूकता के संबंध में एक चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी और विजेता बच्चों को पुरूस्कृत भी किया गया।
【•】पुलिस थाना विजय नगर क्षेत्रान्तर्गत में थाना स्टाफ द्वारा सिक्का स्कूल इंदौर में कार्यशाला लगाकर, करीब 300 बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और उन्हें नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
【•】 पुलिस थाना खजराना क्षेत्रान्तर्गत में थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा सहरानिया इंटरनेशनल स्कूल इंदौर में कार्यशाला लगाकर, करीब 150 बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और उन्हें नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
【•】 पुलिस थाना लसूड़िया क्षेत्रान्तर्गत में शासकीय हाई स्कूल लसूड़िया मोरी इंदौर में थाना प्रभारी व स्टाफ द्वारा कार्यशाला लगाकर, करीब 300 छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और उन्हें स्वयं के साथ साथ अपने परिजनों को भी नशी से दूर रहने के लिये प्रेरित करेगें संकल्प भी दिलवाया गया।
【•】 पुलिस थाना तुकोगंज व एमजी रोड़ क्षेत्र में एसीपी कोतवाली श्री विनोद दिक्षित व थाना स्टाफ द्वारा बालविनय मंदिर स्कूल व स्कूल में कार्यशाला लगाकर, करीब 300 बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और उन्हें नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
【•】 पुलिस थाना संयोगितागंज क्षेत्र में जगदाले स्कूल में स्कूल में कार्यशाला लगाकर, करीब 100 बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के संबंध में वीडियो फिल्म दिखाकर जागरूक किया ।
【•】 पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली क्षेत्रान्तर्गत में एसीपी संयागितागंज श्री तुषार सिंह व थाना प्रभारी एंव स्टाफ द्वारा गुजराती स्कूल में कार्यशाला लगाकर, करीब 100 बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और उन्हें नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
【•】 पुलिस थाना पलासिया क्षेत्रान्तर्गत में एसीपी संयागितागंज श्री तुषार सिंह व थाना प्रभारी एंव स्टाफ द्वारा प्रथम कोचिंग क्लास में कार्यशाला लगाकर, करीब 100 बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और उन्हें नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
【•】 पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत में थाना स्टाफ द्वारा शासकीय उच्चतर कन्या विघालय दौलतगंज में कार्यशाला लगाकर, करीब 100 बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और उन्हें स्वयं एवं अपने परिजनों को हमेशा नशे से दूर रहने के लिये प्रेरित भी किया गया।
【•】 पुलिस थाना छ़त्रीपुरा क्षेत्र में एसीपी सराफा श्री हेमंत चौहान व थाना स्टाफ द्वारा माहेश्वरी स्कूल एवं त्रिलोकचंद स्कूल में कार्यशाला लगाकर, करीब 400 बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया।
【•】 पुलिस थाना सराफा क्षेत्र में एसीपी सराफा श्री हेमंत चौहान व थाना स्टाफ द्वारा शासकीय कस्तूरबा कन्या विघालय में कार्यशाला लगाकर, करीब 200 बच्चों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया।
【•】 पुलिस थाना पंढरीनाथ क्षेत्रान्तर्गत में थाना स्टाफ द्वारा सैफी स्कूल छ़त्रीबाग एवं शासकीय सीनियर अजा कन्या छात्रावास छत्रीबाग में कार्यशाला लगाकर, करीब 350 छात्र व छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और सभी को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
【•】 पुलिस थाना भवंरकुआ क्षेत्रान्तर्गत में शर्मा एकेडमी व चैम्पियंस एकेडमी में अति. पुलिस उपायुक्त ज़ोन-04 श्री दीशेष अग्रवाल व एसीपी जूनी इंदौर श्री विजय चौधरी एवं थाना प्रभारी भंवरकुआं व स्टाफ द्वारा कार्यशाला लगाकर, करीब 300 छात्र व छात्राओं को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया और सभी को नषे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई गई।
शहर के सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों द्वारा क्षेत्र में स्टूडेंटस व आम नागरिकों के बीच जाकर, उन्हें नशे के नकारात्मक पक्ष से अवगत करवाते हुए बताया जा रह है कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि उसके परिवार और समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है। अतः आप स्वयं भी नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें।