पंजाब
आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, मलोट शहर के नगर परिषद कार्यालय स्थित सेवा केंद्र 12 जुलाई से प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 8 बजे तक, लगातार 12 घंटे खुला रहेगा। यह जानकारी अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जे.) श्री गुरप्रीत सिंह थिंद ने सांझा की।उन्होंने बताया कि जो लोग दिन के समय अपने कार्य या अन्य कारणों से सेवा केंद्र नहीं आ पाते थे, वे अब सुबह या शाम में आकर अपने कार्य करवा सकेंगे, जिससे आम जनता को काफी लाभ मिलेगा।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे बढ़ाए गए समय का पूरा लाभ लें और किसी भी जानकारी के लिए सीधे सेवा केंद्र से संपर्क करें। इस दौरान जिला तकनीकी समन्वयक, शेर पाल कौर ने बताया कि सेवा केंद्रों के माध्यम से 400 से अधिक सरकारी सेवाएं जैसे कि आधार कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, पैंशन से संबंधित सेवाएं, आयुष्मान कार्ड आदि उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इस प्रकार की पहल से वे व्यक्ति जो नौकरी व व्यवसाय या अन्य कार्यालयों में कार्यरत हैं, वे भी कार्यालय समय के बाद इन सेवाओं का लाभ ले सकेंगे।