SW 24 NEWS की शुरुआत दिसंबर 2018 में दो दोस्तों — सनवर और वारिस — के एक साझा सपने से हुई थी। “S” और “W” इन दोनों दोस्तों के नामों के पहले अक्षर हैं, जिन्होंने समाचार जगत में निष्पक्ष, तेज़ और जनहितकारी पत्रकारिता की एक नई मिसाल कायम করার की ठानी। यही सोच लेकर SW 24 NEWS नाम की नींव रखी गई।
हमारा सफर एक छोटे से डिजिटल प्लेटफॉर्म से शुरू होकर आज एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी तक पहुंच चुका है। जनता की विश्वसनीयता, मेहनत और निरंतर लगन से हम आज Google Play Store पर मोबाइल ऐप लॉन्च कर चुके हैं, और हमारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट भी तेज़ी से लोकप्रिय हो रही है।
Sign in to your account